Ticker

10/recent/ticker-posts

VIDEO: गिरने लगे पत्थर, तुरंत मोड़ी कार...कालका शिमला नेशनल हाईवे पर भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सोलन जिले में कई मार्ग भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं. कालता शिमला से नेशनल हाईवे परवाणू के पास सलोगड़ा के पास भूस्खलन से बंद हो गया था, जोकि खुल गया है. शिमला से बिलासपुर मार्ग (दारलाघाट एनएच-205) सुचारु है. सोलन से प्रेयनगर मार्ग (कुमारहट्टी एसएच-02) शिव मंदिर के पास भूस्खलन से बंद है. सोलन से गिरिपुल मार्ग (एसएच-06) नौन के पास भूस्खलन और नाले में बाढ़ के कारण अवरुद्ध है. सोलन से अर्खी मार्ग (सुबाथू, कुनिहार एसएच-09) और धर्मपुर से कसौली मार्ग (पाइनग्रोव) खुला है। कसौली से परवाणू (जांघेशू मार्ग) भी सुचारु है. कालका शिमला नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड का वीडियो भी सामने आया है. सोलन पुलिस ने दो बजे बताया कि सभी मार्ग खुल गए हैं.

Ad Code

Responsive Advertisement