DAY-10
:->भारत की प्रमुख फसलें एवं उत्पादक राज्य
चावल ➡प. बंगाल, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश
गेहूं➡उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा
ज्वार➡महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश
दलहन➡मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब
बाजरा➡गुजरात, राजस्थान और उत्तरप्रदेश
जौ➡उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार
तिलहन➡गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार
मुंगफली➡गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु
गन्ना➡उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र,कर्नाटक
कहवा➡कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल
चाय➡असम, प. बंगाल, तमिलनाडु
पटसन➡प. बंगाल, बिहार, असोम
कपास➡ गुजरात,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश
रबड़➡केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक
तंबाकू➡आंध्रप्रदेश, गुजरात, बिहार
काली मिर्च➡केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु
हल्दी➡आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु
काजू➡केरल, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश
जूट- पश्चिमी बंगाल, बिहार, असोम घाटी
रेशम-कर्नाटक
:->भारत में कृषि
● भारत की कृषि सबसे अधिक किस पर निर्भर होती है— वर्षा पर
● जो फसल अक्टूबर में बोई जाती है और अप्रैल में काट ली जाती है, वह क्या कहलाती है— रबी की फसल(सर्दियों में बोकर गर्मियों में कटी जाती है ) – गेंहू, चना, जौ, मटर, सरसों, आलू आदि
● जो फसल जुलाई में बोई जाती है और अक्टूबर में काटी जाती है, वह कौन-सी फसल होती है— खरीफ की फसल (गर्मियों में बोकर सर्दियों में काट ली जाती है )- ज्वार बाजरा, मक्का, चावल, तिल आदि
● जो फसल रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार की जाती है, वह कौन-सी है— जायद की फसल –खरबूजा, ककडी, खीरा
● नगदी की फसल कौन-कौन सी हैं— चावल
● किस क्षेत्र को ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है— कृष्णा और गोदावरी के क्षेत्र को
● भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पनन करने वाला राज्य कौन-सा है— उत्तर प्रदेश
● भारत में सबसे अधिक कौन-सी फसल उगाई जाती है— धान
● हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है— डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
● हरित क्रांति किस फसल पर सबसे अधिक उपयोगी रही— गेहूँ व चावल
● किस राज्य को ‘भारत का धान्य भंडार’ कहा जाता है— पंजाब
● ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है— दुग्ध उत्पादन से
● ‘गोल क्रांति’ किसके लिए चलाई गई— आलू उत्पादन के लिए
● कौन-सी क्रांति से संबंधित नहीं है— कृष्णा क्रांति
● गुलाबी क्रांति किससे संबंधित है— झींगा उत्पादन
● नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में कौन-सी फसल उगाई जाती है— कॉफी
● भारत के किस राज्य में गेहूँ की खेती नहीं होती है— तमिलनाडु
● किस फसल की कटाई व बुवाई में सबसे अधिक समय लगता है— गन्ना
● मक्का की खेती किस मौसम में की जाती है— खरीफ के मौसम में
● दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति लाने का श्रेय किसे जाता है— डॉ. वर्गीज कुरियन
● दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— प्रथम
● भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा की जाती है— दार्जिलिंग
● रेशे वाली फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, जूट, सन आदि
● तंबाकू उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा राज्य करता है— तीसरा
● नारियल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— प्रथम
Social