DAY-18
:-> भारतीय सेना
भारतीय सेना का सर्वोच्च कमांडर पद राष्ट्रपति होता है |
भारतीय सेना तीन भागों में विभाजित है |
थल सेना :->
संख्या के हिसाब से भारतीय थल सेना का विश्व में चौथा स्थान है |
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |
इसका प्रमुख थल सेना अध्यक्ष होता है |
नौ सेना :->
मुख्यालय – नई दिल्ली
इसका प्रमुख – नौसेनाअध्यक्ष
वायु सेना :->
स्थापना – 1932 ई.
इसका प्रमुख – वायु सेनाध्यक्ष
----------भारतीय सेना में रैंक --------------------
ऑफिसर JCO, NCO, अन्य
जनरल 1. सूबेदार मेजर
लेफ्टिनेंट जनरल 2. सूबेदार
मेजर जनरल 3. नायब सूबेदार
ब्रिगेडीयर 4. रेजिमेंटल हवालदार मेजर
कर्नल 5. रेजिमेंटल क्वार्टर मास्टर हवालदार
लेफ्टिनेंट कर्नल 6. कम्पनी हवालदार मेजर
मेजर 7. कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवालदार
कैप्टन 8. हवालदार
लेफ्टिनेंट 9. नायक
10 लांस नायक
सेना में कमीशंड पदों की श्रेणियां
थल सेना वायु सेना नौ सेना
जनरल एयर चीफ मार्शल एडमिरल
लेफ्टिनेंट जनरल एयर मार्शल वाइस एडमिरल
मेजर जनरल एयर वाइस मार्शल रियर एडमिरल
ब्रिगेडियर एयर कमोडोर कमोडोर
कर्नल ग्रुप कैप्टन कैप्टन
लेफ्टिनेंट कर्नल विंग कमांडर कमांडर
मेजर स्क्वाड्रन लीडर लेफ्टिनेंट कमांडर
कैप्टन फ्लाइट लेफ्टिनेंट लेफ्टिनेंट
लेफ्टिनेंट फ़्लाइंग ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट
:->भारतीय थल सेना: प्रशिक्षण संस्थान
नाम स्थान
(1) राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी ------------------------------- खडकवासला
(2) भारतीय सैनिक अकादमी ------------------------------- देहरादून
(3) राष्ट्रीय भारतीय सैनिक कॉलेज ------------------------- देहरादून
(4) राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज ------------------------ नई दिल्ली
(5) रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज ---------------------------- वेलिंग्टन
(6) थल सेना चिकित्सा कॉलेज ---------------------------- पुणे
(7) अधिकारियों का प्रशिक्षण विद्यालय ------------------------ चेन्नई
(8) युद्ध शिक्षण संस्थान ----------------------------------- मऊ
(9) केन्द्रीय बख्तरबंद दल और स्कूल -------------------------- अहमदनगर
(10) पैदल सेना का स्कूल -------------------------------- मऊ और बेलगाँव
(11) तोप शिक्षणालय ----------------------------- देओलाली
(12) सैनिक अभियांत्रिकी कॉलेज ---------------------------- कीकरी
(13) दूर संचार अभियांत्रिकी सैनिक कॉलेज ------------------ मऊ
(14) रक्षा प्रबंधन का कॉलेज ---------------------------- सिकंदराबाद
(15) थल सेना कैडेट कॉलेज ------------------------------ देहरादून
(16) थल सेना का शस्त्र स्कूल -------------------------- जबलपुर
(17) उच्च स्तरीय शस्त्र स्कूल --------------------------- गुलमर्ग
(18) थल सेना सेवाओं का स्कूल --------------------------- बरेली
(19) ई.एम.ई.स्कूल --------------------------------- बड़ोदरा
(20) विद्युत एवं मशीनी अभियांत्रिकी सैनिक कॉलेज ---------- सिकंदराबाद
(21) रिमाउंट और पशु चिकित्सा दल का केन्द्रीय स्कूल ------ मेरठ
(22) थल सेना शैक्षिक प्रशिक्षण कॉलेज और केंद्र ------------- पञ्चमणी
(23) थल सेना का शारीरिक प्रशिक्षण स्कूल ---------------- पुणे
(24) थल सेना/वायु यातायात का सहायक स्कूल -------------- आगरा
(25) थल सेना लिपिक प्रशिक्षण स्कूल ------------------ औरंगाबाद
(26) सैनिक ख़ुफ़िया प्रशिक्षण स्कूल और डिपो --------------- पुणे
(27) थल सेना का मशीनी यातायात स्कूल --------------- बंगलुरु
(28) काउंटर इनसरजन्सी और जंगल सशस्त्र कला स्कूल ---------- वाईरन्गटे
(29) राष्ट्रीय एकीकृत संस्थान ----------------- पुणे
(30) थल सेना चिकित्सालय केंद्र और स्कूल -------------- लखनऊ
:->वायु सेना के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान
(1) वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज कोयंबटूर
(2) वायु सेना अकादमी हैदराबाद
(3) वायु सेना तकनीकी कॉलेज बेंगलुरु
(4) उड़ान प्रशिक्षक स्कूल वेल्लोर
(5) प्राथमिक फ्लाइंग स्कूल बीदर
(6) परिवहन ट्रेनिंग विंग येलाहंका
(7) विमानन चिकित्सा संस्थान बेंगलोर
(8) पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल आगरा
(9) मार्ग निर्देशन प्रशिक्षन स्कूल हैदराबाद
(10) वायु युद्ध पद्धति कालेज सिकंदराबाद
:->रक्षा सामग्री उत्पादन केंद्र
भारत डायनामाइट लिमिटेड हैदराबाद (आन्ध्र प्रदेश )
भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड बगलूरू (कर्नाटक )
गार्ड रीज शिप बिल्डर्स कोलकता (पश्चिम बंगाल )
गोवा शिपयार्ड कोलकता (पशिम बंगाल)
हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड बंगलुरु, नासिक, हेदराबाद
हैवी व्हीकल्स फेक्ट्री आवाडी (तमिलनाडु )
मझगाँव डोक्यार्ड मुंबई (महाराष्ट्र)
Social