Bike Racing: कुल्लू के शिवम ठाकुर ने बाइक रेसिंग को प्रोफेशन के रूप में अपनाकर नेशनल लेवल पर सफलता पाई है. 2018 में शुरुआत करने वाले शिवम ने INCR के ग्रुप डी में नॉर्थ इंडिया के पहले नेशनल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. यह महंगा लेकिन रोमांचक खेल युवाओं को सड़कों से ट्रैक तक लाता है.